Menu
blogid : 4920 postid : 65

क्या भारत को पाकिस्तान में घुस कर आतंकी दुश्मनों का सफाया करना चाहिए?

जागरण जंक्शन फोरम
जागरण जंक्शन फोरम
  • 157 Posts
  • 2979 Comments

अमेरिका ने हजारों मासूमों को मौत की नींद सुलाने वाले अपने दुश्मन को पाकिस्तान में गोपनीय कार्यवाही करते हुए मार डाला. ऐसा करके उसने दुनिया को एक साथ कई संदेश दिया जिसमें पहला है कि अमेरिका का दुश्मन किसी भी कोने में छुप जाए, वह बच नहीं सकेगा. दूसरा, अमेरिका को कम करके आंकने की भूल कभी भी नहीं की जा सकती और तीसरा सबसे महत्वपूर्ण संदेश है कि अमेरिका के लिए सारी दुनिया से जरूरी है उसका अपना वतन और वतन के हित से कोई समझौता स्वीकार्य नहीं हो सकता.


वहीं भारत एक बेहद नरम राष्ट्र की भूमिका में रहते हुए हमेशा अपने दुश्मनों को मनोबल बढ़ाता गया और लाखों निर्दोष मासूमों को मौत के घाट उतार देने वाले आतंकियों को भी जेल में बिरयानी खिलाता रहा है. दुश्मनों का दुस्साहस इतना बढ़ गया कि उन्होंने संसद सहित देश का कोई भी भाग कायराना हमलों से अछूता नहीं छोड़ा और कश्मीर में तो हद ही कर दी. दाउद जैसे अपराधी पाकिस्तान में शान से बैठ कर भारत के लिए तमाम संकट पैदा कर रहे हैं. आज कश्मीर अलगाववादी आतंकियों के कारण जल रहा है. पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देने के बाद भी भारत को जब-तब धमकी देता है और हमारा कमजोर नेतृत्व वार्ता पर वार्ता करने की बात दोहराता चला आ रहा है.


किंतु आज जबकि अमेरिका की कार्यवाही का उदाहरण हमारे सामने है तो राष्ट्रहित का बेहद जरूरी प्रश्न ये उठ खड़ा होता है कि क्या  अब हमें अपनी कायराना नीति पलट देनी चाहिए? देशतोड़क शक्तियों को कुचलने के लिए कब कार्यवाही की जाएगी? तुलनात्मक दृष्टि से भारत और पाकिस्तान की सामरिक क्षमता में कोई खास फर्क नहीं जबकि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच ये अंतर बहुत अधिक है तो ऐसे में क्या भारत के लिए पाकिस्तान के भीतरी भागों में जाकर आतंकी अड्डों का सफाया सही रणनीति कही जाएगी?


जागरण जंक्शन आप सभी पाठकों से इस मुद्दे पर अपने विचार प्रस्तुत करने का अनुरोध करता है. इस बार का मुद्दा है:


क्या भारत को पाकिस्तान में घुस कर आतंकी दुश्मनों का सफाया करना चाहिए?


आप उपरोक्त मुद्दे पर अपने विचार स्वतंत्र ब्लॉग या टिप्पणी लिख कर जारी कर सकते हैं.


नोट: 1. यदि आप उपरोक्त मुद्दे पर अपना ब्लॉग लिख रहे हों तो कृपया शीर्षक में अंग्रेजी में “Jagran Junction Forum” अवश्य लिखें. उदाहरण के तौर पर यदि आपका शीर्षक “आतंकवाद के नाश के लिए भारत की रणनीति” है तो इसे प्रकाशित करने के पूर्व आतंकवाद के नाश के लिए भारत की रणनीति – Jagran JunctionForum लिख कर जारी करें.


2. पाठकों की सुविधा के लिए Junction Forum नामक नयी कैटगरी भी सृजित की गयी है. आप प्रकाशित करने के पूर्व इस कैटगरी का भी चयन कर सकते हैं.

धन्यवाद

जागरण जंक्शन टीम


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to gyan prakash tiwariCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh